News NAZAR Hindi News

लांस नायक हनुमंतप्पा की हालत और बिगड़ी


नई दिल्ली। सियाचिन में छह दिन तक 35 फुट बर्फ के नीचे दबे रहे लांस नायक हनुमंतप्पा की हालत गुरूवार को और बिगड़ गई है। हनुमंतप्पा के कई अंग काम नहीं कर रहे हैं। उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं। उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है। डॉक्टरों ने उनके लिए अगले कुछ घंटे बेहद अहम बताए हैं।

दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में हनुमंतप्पा को दुनिया का बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जा रहा है बावजूद उसके उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। वह कोमा में हैं। अस्पताल लाए जाने के वक्त से ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। लांसनायक हनुमंतप्पा की सलामती के लिए देशभर में प्रार्थना का दौर जारी है।

मंदिर से लेकर मस्जिद तक उनके लिए प्रार्थना की जा रही है। इधर, ओडिशा के पुरी बीच पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने हनुमंतप्पा की 5 फुट ऊंची एक कलाकृति बनाई है जिसमे उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की गई है।