काहिरा। लड़की के शॉर्ट ड्रेस और जींस पहनने को लेकर मिस्त्र के एक वकील ने ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो गया। एक टीवी चैनल में चर्चा के दौरान वकील ने कहा कि जो लड़की छोटे कपड़े और फटी जींस पहनती हो उसका रेप करना पेट्रियोटिक (देशभक्ति) ड्यूटी है।
नबीह अल-वाहश नामक बकील ने एक टीवी चैनल पर प्रॉस्टीट्यूशन को लेकर ड्राफ्ट किए गए कानून पर चर्चा में यह विवादास्पद बयान दिया।
चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में वकील ने कहा कि जब आप लड़की को सड़क पर चलते हुए देखते हैं, जिसके पीछे का आधा हिस्सा बिना कपड़ों के होता है, क्या आप खुश होते हैं?
वकील यहीं नहीं रुके नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं का यौन उत्पीड़न करना नेशनल ड्यूटी है जिनका शरीर कपड़ों में से दिखता है।
जापान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लड़के ‘शिबुया मिरई’ का जन्म हुआ, मिली नागरिकता
वकील के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। नेशनल काउंसिल की महिला डॉक्टर ने नबीह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इजिप्ट के नेशनल काउंसिल फॉर वीमेन ने यह भी कहा है कि ऐसे बयानों को टीवी चैनल पर जगह नहीं मिलनी चाहिए। काउंसिल का मानना है कि ऐसे बयानों से महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी होती है।