Breaking News
Home / breaking / लखनऊ में गधा पहुंचा चुनाव का पर्चा भरने, सभी रह गए दंग

लखनऊ में गधा पहुंचा चुनाव का पर्चा भरने, सभी रह गए दंग

20-41-50-images

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के चौथे दिन सोमवार एक अजीबो-गरीब प्रत्याशी पर्चा दखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। यह प्रत्याशी वास्तव में कोई इंसान ना होकर गधा था, जो अपने समर्थकों संग नामांकन करने आया था। यह गधा अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा भी है।

keva bio energy card-1

इसको लेकर पूरे दिन कलेक्ट्रेट में चर्चा होती रही। बहुजन विजय पार्टी (बीवीपी) के कैण्ट प्रत्याशी व पार्टी के सीएम फेस गर्दभ सोमवार को समर्थकों सहित नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचा।

add kamal

दोपहर 12 बजे जब उसका नामांकन जुलूस बर्लिंग्टन चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय से चला तो इस विचित्र नामांकन को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गयी।

बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में प्रत्याशी से बिजली, पानी, सरकारी बकाया, जाति-धर्म आदि सैकड़ों सवाल तो पूछे जाते हैं। लेकिन स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सर्वधिक आवश्यक प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता व उसके चरित्र के विषय में कुछ भी नहीं पूछा जाता।

एक चपरासी की नियुक्ति में भी शिक्षा, अनुभव व चरित्र के सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन देश की संसद व विधानसभाओं में पहुंचकर जनता के लिए कानून बनाने वालों के लिए किसी स्तर पर शिक्षित होना, सम्बन्धित कोई पूर्व अनुभव व चरित्र कतई आवश्यक नहीं है।

केशव ने कहा कि राजनीतिक दलों ने चुनाव पूर्व ही सीएम फेस घोषित करना शुरू कर संविधान का मखौल उड़ाया है। अब चुनाव बाद में होता है, मुख्यमंत्री पहले ही घोषित हो जाता है। इसलिए बहुजन विजय पार्टी के काल्पनिक विधायक दल ने गर्दभ को विधायक दल का नेता चुना है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व अगर सीएम फेस घोषित हो सकता है तो बिना चुनाव कराये ही गर्दभ को मुख्यमंत्री घोषित किया जाये।

उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व ही हम सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर आज ही राजभवन जायेंगे तथा पूर्ण बहुमत की गर्दभ सरकार बनायेंगे। हमारे प्रत्याशी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, सरकार का कोई बकाया नहीं है। इनके चुनाव जीतने से वंशवाद का कोई खतरा नहीं रहेगा। इन्होंने पैसा देकर टिकट भी नहीं लिया है।

पार्टी जनता से यह वादा करती है कि यह चुनाव जीतने पर लाल बत्ती, गाड़ी, बंगला व पेंशन भी नहीं लेंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …