Breaking News
Home / breaking / लंबे इंतजार के बाद सिनेमा हॉल में फिर से देख सकेंगे मूवी, गृह मंत्रालय ने दे दी इजाजत

लंबे इंतजार के बाद सिनेमा हॉल में फिर से देख सकेंगे मूवी, गृह मंत्रालय ने दे दी इजाजत

नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुसार सिनेमाघर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे।
जावड़ेकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक मानक संचालन प्रकिया (SOP) घोषित की है, जिसके तहत सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए वैकल्पिक सीटें खाली रखी जाएंगी। सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क अनिवार्य होगा। सभी जगह टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2 गज की दूरी का हमेशा ध्यान रखें, एक सीट छोड़ कर बैठें। बता दें कि स्कूल-कॉलेज खोलने की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को ही दिया गया है। वे अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक स्कूल-कॉलेज फिर से खोल सकते हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …