Breaking News
Home / breaking / लंदन की अंडर ग्राउंड ट्यूब ट्रेन में धमाका, 18 लोगों के चेहरे जले

लंदन की अंडर ग्राउंड ट्यूब ट्रेन में धमाका, 18 लोगों के चेहरे जले


लंदन। पारसन्स ग्रीन में एक अंडरग्राउंड ट्यूब ट्रेन में शुक्रवार को धमाका होने से 18 लोग घायल हो गए। धमाके के बाद यहां भगदड़ मच गई। इससे भी कई लोग जख्मी हो गए हैं। धमाके की वजह से ज्यादातर लोगों के चेहरे भी झुलस गए हैं।

पुलिस इस घटना को आतंकी हमले से भी जोड़ कर देख रही है। फिलहाल इस रूट की ट्रेन सेवा बाधित है। स्टेशन को खाली करवा लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।


लंदन के समय के मुताबिक धमाका सुबह 8.21 बजे हुआ। लोगों के स्कूल और दफ्तर जाने का समय होने की वजह से वहां भीड़ थी। एक प्लास्टिक की बाल्टी नुमा चीज में यह धमाका हुआ।

 

पारसन्स ग्रीन स्टेशन साउथ वेस्ट लंदन में है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्विट कर कहा है कि वह पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के संपर्क में हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …