Breaking News
Home / breaking / रॉकेट हमले से बचे अफगान राष्ट्रपति, ईद की नमाज के दौरान हुआ हमला

रॉकेट हमले से बचे अफगान राष्ट्रपति, ईद की नमाज के दौरान हुआ हमला

काबुल। अफगानिस्तान में मंगलवार को ईद अल अजहा की नमाज के दौरान काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कई रॉकेट दागे गए। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के पास विस्फोट भी हुआ।

बताया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान राष्‍ट्रपति अशरफ घनी और देश के अन्‍य नेता और अधिकारी हिस्‍सा ले रहे थे।
सरकारी टीवी के लाइव प्रसारण के अनुसार, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति जब ईद की नमाज अदा कर रहे थे, तभी ये हमले हुए। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
माना जा रहा है कि यह हमला तालिबान की ओर से किया गया है। इस बीच, बताया जा रहा है कि तालिबान काबुल के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। रॉकेट हमला नमाज शुरू होने के ठीक बाद हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेनाओं द्वारा अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से ही यहां तालिबान का दबदबा बढ़ता जा रहा है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …