लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे की गु्रप-डी की भर्ती करने वाले रेलवे भर्ती सेल की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर अन्तिम परिणाम की सूची में 197 अभ्यर्थियों के नाम जोड़ दिए। अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति पत्र लेने सेल पहुंचने पर इसका खुलासा हुआ। इसके बाद सेल के चेयरमैन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कैण्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।
रेलवे भर्ती सेल में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वे अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे, जिनका नाम परीक्षा में असफल होने के कारण सेल की वेबसाइट पर नहीं अंकित किया गया था।
सेल के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर उनका नाम अंकित है, जिस पर सेल ने वेबसाइट की जांच की तो उसमें सफल अभ्यर्थियों के अलावा 197 असफल अभ्यर्थियों के नाम अंकित थे। ये देख सेल अधिकारियों के होश उड़ गए।
सेल के चेयरमैन ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर कैण्ट में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि हैकरों का पता लगाया जा रहा है।