News NAZAR Hindi News

रेलयात्रियों के लिए थोड़ी बुरी खबर, 1 घण्टे की नींद छिनी


रतलाम। ट्रेन में लोअर, मिडिल या साइड लोअर बर्थ पाने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी बुरी खबर है। इनके लिए रेलवे ने अपने नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। दरअसल, इन तीनों बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में सोने के लिए 1 घंटे का कम समय मिलेगा।

रेलवे के नए नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित कोच में लोअर बर्थ सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बैठने के लिए होगी और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने के लिए होगी।

अभी तक रात 9 बजे तक ही लोअर बर्थ बैठने के लिए होती थी और फिर उसके बाद सोने के लिए होती थी। ऐसे में अब यात्री को सोने का समय 1 घंटा कम हो जाएगया।  अगर लोअर बर्थ पर यात्री बैठे हैं तो आप सो नहीं सकते हैं और अब नए नियम के अनुसार आप 10 बजे से पहले सो नहीं सकेंगे।

गुजारिश यह भी

रेलवे ने कहा है कि अगर कोई गर्भवती, दिव्यांग या फिर कोई बीमार यात्री हो तो उसे सहयात्री जल्दी सोने की सुविधा दें। दरअसल, गर्भवती, दिव्यांग या फिर बीमार व्यक्ति को अपर बर्थ पर जाने में दिक्कत होती है और उसे लोअर बर्थ पर यात्रा करने में आराम रहता है।