मॉस्को। रूस के दक्षिण क्षेत्र के एक मनोरोग अस्पताल में आग लग जाने से 23 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग झुलस गए हैं।
रूस के आपात मंत्रालय ने कहा कि रूस के वोरोनेज इलाके में ये हादसा हुआ। इस हादसे की वजह खराब वायरिंग है। आग की भीषणता इतनी अधिक थी कि अस्पताल की एक मंजिला छत भी गिर गई। आग ने अस्पताल के 600 वर्गमीटर हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
जिस वक्त हॉस्पीटल में आग लगी वहां 70 लोग मौजूद थे, जिसमें चार मेडिकल स्टाफ भी था। राहत और बचाव टीम ने 57 लोगों को अस्पताल से निकाल लिया है। हादसे में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। साथ ही 20 से अधिक लोग इस हादसे में झुलस गए हैं।
स्थानीय आपात मंत्रालय ने खराब वायरिंग के साथ-साथ आग फैलने के पीछे अस्पताल प्रशासन के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार माना है। वहीं विशेषज्ञों की टीम मौके पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी कि करीब 80 वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे 440 से अधिक दमकल कर्मी और आपातकर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे का समय लग गया।