News NAZAR Hindi News

रिश्वत लेते पकड़ा गया तो लगा दी पांचवीं मंजिल से छलांग, गंवाई जान

हैदराबाद। तेलंगाना के निजामाबाद जिला के नगर पालिका इंजीनियर वेंकटेश्वरलु को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। वेंकटेश्वरलु पर एक ठेकेदार से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। ऐसे में बदनामी के डर से नगरपालिका इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने ठेकेदार के सभी बिल को क्लीयर करने तथा मुद्रा के साथ रंगेहाथ पकड़ा था। जिसके बाद पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों ने इंजीनियर को उनके घर भी ले गए।

वेंकटेश्वरलु के घर एक अपार्टमेंट के पांचवे मंजिल पर है, जहां मौका देखकर उसने छलांग लगा दी। ऐसे में पांचवी मंजिल से कूदने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने एंटी करप्शन ब्यूरो के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्यूरो के अधिकारियों के निलंबन की मांग भी कर रहे हैं।