News NAZAR Hindi News

राहुल गांधी ने दिखाए आक्रामक तेवर, सुरक्षा घेरा तोड़ प्रदर्शनकारियों के बीच बैठे 


चंडीगढ । पंजाब में नशे के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जालंधर में सोमवार को धरना दिया जा रहा है। इस धरना- प्रदर्शन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरन वे कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर ही बैठ गए। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर धरना स्थल पर राहुल के बैठने के लिए लोहे की सलाखों से एक विशेष बॉक्स तैयार किया गया था, लेकिन राहुल गांधी ने जब वहां बैठने से इनकार किया तो उन्हें बैठने के लिए कुर्सी भी ऑफर की गई, लेकिन उन्होंने जमीन पर ही बैठने को तरजीह दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा भी कि सोफे पर बैठ जाअो, मगर राहुल बोले-वह धरने पर बैठने अाएं हैं। फिर कैप्टन ने कुर्सी मंगवाई, लेकिन राहुल नीचे बैठे रहे। राहुल गांधी सोमवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से आदमपुर एयरबेस पर उतरे। आदमपुर में पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने राहुल का अभिनंदन किया तथा उन्हें लेकर जिला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स के सामने धरना स्थल पर पहुंचें। कानून व्यवस्था और ड्रग्स के मसले को लेकर जिला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स के सामने धरना व प्रदर्शन चल रहा है। गौरतलब है कि राहुल ने ही सबसे पहले पंजाब में नशे का मामले 4 वर्ष पूर्व उठाया था। यह मामला पंजाब में पूरी तरह से तुल पकड़ चुका है और भाजपा-अकाली सरकार की गले की फांस बन चुका है। डीसी दफ्तर के सामने धरना स्थल पर कांग्रेसी नेताअों अौर वर्करों की भीड़ जमा है। अभी तक सांसद संतोख सिंह चौधरी, मोहिंदर सिंह केपी, अवतार हैनरी, राजिंदर बेरी, राणा गुरजीत सिंह, जगबीर बराड़, हंसराज हंस, मनप्रीत बादल, विक्रमजीत सिंह चौधरी, तेजिंदर सिंह बिट्टू, अमरजीत सिंह समरा, सतनाम कैंथ समेत अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे हैं।