नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगना अब सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खबर बन गई है। साथ ही इसे लेकर पोस्टर वॉर भी चालू हो गया है। एक तरफ कांग्रेसी इसे राहुल गांधी का शिष्टाचार बता रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपाई इसे जबरन गले पड़ना कह रहे हैं।
कांग्रेस ने रविवार को मुंबई में जगह-जगह अपने राहुल द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाने का पोस्टर लगाया और दावा किया कि वह लोगों को बताना चाहती है कि समाज में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
जबकि सोमवार को दिल्ली भाजपा विधायक एवं डीएसजीएमसी महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसके जवाब में दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टरों पर राहुल गांधी और उनके परिवार से 1984 के सिख दंगों के वक्त फैलाई गई नफरत को मिटाने की बातें लिखी गई है।