Breaking News
Home / breaking / राहत की खबर : देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

राहत की खबर : देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,70,458 रह गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.97 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.53 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.49 प्रतिशत तथा संक्रिय मामलों की दर 6.97 फीसदी हो गई है।

 

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 46,963 नए मामले सामने आए। यह लगातार सातवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आए थे।

गत 24 घंटे में 58,684 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 470 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 81.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 74.91 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,22,111 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 12,191 घटकर 5,70,458 रह गए हैं।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …