News NAZAR Hindi News

राष्ट्र ध्वज पर टिप्पणी को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत

जम्मू। जम्मू के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज पर टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की शिकायत दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुकेश सी. खजुरिया ने इस सिलसिले में महबूबा के खिलाफ जम्मू के जिलाधिकारी रमेश कुमार से लिखित रूप में शिकायत की है और उनसे महबूबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने अपील की है।

 

जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा गठित प्रमुख नागरिक सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य खजुरिया ने महबूबा के खिलाफ रनवीर पिनल कोड की धारा 124 ए के तहत अपराध संहिता की धारा 196 के तहत कार्रवाई करने की अपील की है।

उन्होंने अपनी शिकायत में मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया था कि 25 फरवरी को महबूबा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छे 35ए को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के संपर्क में हैं।

उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि अनुच्छेद 35ए से छेड़छाड़ की गई तो राज्य के लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा को थामेंगे या कोई अन्य ध्वज उठाएंगे।