Breaking News
Home / breaking / राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, भारत समेत कई देशों ने दी बधाई

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, भारत समेत कई देशों ने दी बधाई

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। कुछ जगहों पर मतगणना जारी है, लेकिन अमेरिकी कानून के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया है। इस पर भारत समेत कई देशों ने खुशी जताई है। भारत में तो सेंसेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान हो चुका है। अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है और रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे तक घोषित परिणाम के अनुसार ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं।

Check Also

12 नवम्बर मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …