Breaking News
Home / breaking / राष्ट्रपति मुखर्जी की पार्टी में नहीं आई बीजेपी, क्या पलभर में हो गए पराए?

राष्ट्रपति मुखर्जी की पार्टी में नहीं आई बीजेपी, क्या पलभर में हो गए पराए?


नई दिल्ली। महामहिम राष्ट्रपति यानी देश का संवैधानिक मुखिया, सभी दलों का सर्वमान्य नेता। लेकिन इस बार राष्ट्रपति चुनाव आते ही यहां भी राजनीति की गंदगी शुरू हो गई। एक तरफ दलित-दलित खेला जा रहा है तो दूसरी तरफ मौजूदा राष्ट्रपति को पलभर में ही ‘पराया’ कर दिया गया।


वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गत दिवस रोजा इफ्तार पार्टी दी। इसके लिए सभी दलों को निमंत्रण दिया गया। लेकिन हैरानी तब हुई जब उनकी इस पार्टी में देश की सत्तारूढ़ पार्टी का कोई नेता नहीं पहुंचा। इससे राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह वर्तमान राष्ट्रपति की यह आखिरी इफ्तार पार्टी है।


इस मामले में हर तरफ चर्चा गर्माने के बाद बीजेपी ने सफाई दी है। बीजेपी नेता मुख्तार नकवी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्दी में उसी समय संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुला ली थी। इस वजह से इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हो पाए।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …