मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार शाम 5 मंजिला आवासीय इमारत गिरने से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग अभी भी इमारत में फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक 8 लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि इमारत 10 साल पुरानी थी और इसमें में 45 फ्लैट थे। घायलों को महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है।
बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव एवं राहत कार्य तेजी से चल रहा है।
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें इमारत के गिरने के बाद वहां धूल का गुबार उठता हुआ दिख रहा है। एक अन्य वायरल वीडियो में पुलिस घटनास्थल पर जमा हुए लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास करती हुई दिख रही है।