News NAZAR Hindi News

रामजस विवाद: शत्रुघ्न सिन्हा बोले, डीयू का तनावपूर्ण माहौल युवाओं के लिए हानिकारक

नई दिल्ली । रामजस विवाद पर नॉर्थ कैंपस का माहौल गरमा गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस विवाद पर कहा है की हालात कुछ तनावपूर्ण बने हुए हैं। ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है।

डीयू शिक्षा के लिए बहुत अच्छी जगह है। ये हमारे वर्तमान है, भविष्य हैं. ये ही हमसे अलग हो जाएगा तो ठीक नहीं होगा। लोकतंत्र में जो हमारे खिलाफ है वो हमारा दुश्मन नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक सेमिनार को लेकर दो छात्र संगठनों के विवाद के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की गुरमेहर ने आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध में आवाज़ उठाने पर उसको सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है।

रामजस में हुई झड़प के बाद गुरमेहर कौर ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ पोस्ट डाले थे। उसके हाथ में एबीवीपी के विरोध के बैनर के साथ लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा है ।