News NAZAR Hindi News

रातो-रात फेसबुक अकाउंट हैक कर बटोर लिए 65 हजार

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर उसके नाम पर रातो-रात हजारों रुपए लूट लिए गए। इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी में दी है।
ग्राम पंचायत पलोहटा निवासी विक्की पिछले लंबे समय से फेसबुक पर डोगरा विक्की के नाम से अपना अकाउंट चला रहा था। लेकिन विक्की के फेसबुक अकाउंट को शातिरों ने रातो-रात हैक कर लिया और आईडी से कई लोगों को मैसेज कर पैसों की डिमांड की गई। पीड़ित विकी डोगरा ने कहा कि एक साल पहले उसने अपना डोगरा विक्की के नाम से अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था पर अब वह अपना अकाउंट यूज नहीं कर रहा था।
बीती रात उसके अकाउंट को किसी शातिर ने हैक कर लिया और उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज कर हॉस्पिटल में बीमार होने की बात कही। इस पर सुरेंदर कुमार ने 20 हजार, रोहित ने 20 हजार, हितेश ने 15 हजार और आर्यन चौहान ने 10 हजार की राशि सहित कुल 65 हजार की राशि किसी राहुल कुमार के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
मामले को लेकर विक्की डोगरा को फेसबुक दोस्तों का पेमेंट मिलने या नहीं मिलने को लेकर फोन आने से वह हक्का-बक्का रह गया। इस पर आनन-फानन में पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में मामले की शिकायत दी। वहीं पीड़ित ने पुलिस से मामले में जांच करने की मांग की है। बीएसएल थाना के प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत प्राप्त हुई है। उसमें आरोप है कि फेसबुक अकाउंट को हैक कर छात्रों ने कुछ पैसे का लेनदेन किया है।