News NAZAR Hindi News

रातो-रात अरबपति बन गया मजदूर, भागा-भागा पहुंचा थाने

खगड़िया। अगर आपके खाते में एकदम से करोड़ों रुपए आ जाएं तो खुश होने की बजाय आपके होश उड़ जाएंगे।
बिहार के खगड़िया गांव में एक मजदूर के साथ ऐसा ही हुआ। गंगौर ओपी क्षेत्र के रहिमा गांव के बलराम साह के अकाउंट में अचानक 99 करोड़ से भी ज्यादा रुपए आ गए। जब उसे कुछ समझ में नहीं आया तो भागा-भागा थाने पहुंचा और हांफते हुए पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। पड़ताल में बड़े साइबर क्राइम का खुलासा हुआ।

बलराम ने पुलिस को बताया कि 2009 में उसने एस.बी.आई. के जलकौड़ा ब्रांच में पत्नी के साथ एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया था लेकिन वह लोन दिलवाने वाले एक गिरोह के झांसे में आ गया था। गिरोह के एक सदस्य ने उसका पासबुक, ए.टी.एम. और पिन अपने पास ही रख लिया था।

ज्वाइंट अकाउंट होने के चलते उसे 2 ए.टी.एम. कार्ड मिले थे। बलराम ने जब दूसरे ए.टी.एम. कार्ड से बैंक स्टेटमैंट निकाली तो खाते में 99 करोड़, 99 लाख 74,571 रुपए दिखे। उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने इस मामले में 10 बिचौलियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।