Breaking News
Home / breaking / राज्यसभा में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकला, 15 मिनट स्थगित करनी पड़ी

राज्यसभा में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकला, 15 मिनट स्थगित करनी पड़ी

नई दिल्ली। राज्यसभा में साेमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के.जे. अल्फोंस की सीट के सामने लगे वोटिंग और माइक कंसोल में से अचानक धुंआ निकलने के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनटके लिए स्थगित करनी पड़ी।

करीब 11 बजकर छह मिनट पर अल्फाेंस ने सभापति एम.वेंकैया नायडू को अपनी सीट के सामने लगे कंसोल से धुंआ निकलने की जानकारी दी।

सभापति ने वहां बैठे सदस्यों को दूसरी जगह पर बैठने को कहा और स्टाफ से कंसोल की जांच करने काे कहा। इस बीच धुंआ तेजी से निकला तो सभापति ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करते हुए सदन में तैनात स्टाफ के लोगों से इसकी जांच करने को कहा। उन्होंने 11 बजकर मिनट पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …