नई दिल्ली। राज्यसभा में साेमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के.जे. अल्फोंस की सीट के सामने लगे वोटिंग और माइक कंसोल में से अचानक धुंआ निकलने के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनटके लिए स्थगित करनी पड़ी।
करीब 11 बजकर छह मिनट पर अल्फाेंस ने सभापति एम.वेंकैया नायडू को अपनी सीट के सामने लगे कंसोल से धुंआ निकलने की जानकारी दी।
सभापति ने वहां बैठे सदस्यों को दूसरी जगह पर बैठने को कहा और स्टाफ से कंसोल की जांच करने काे कहा। इस बीच धुंआ तेजी से निकला तो सभापति ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करते हुए सदन में तैनात स्टाफ के लोगों से इसकी जांच करने को कहा। उन्होंने 11 बजकर मिनट पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।