News NAZAR Hindi News

राज्यसभा को 23.71 लाख की चपत लगाई, जेडीयू सांसद पर मुकदमे की मंजूरी


नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष मोहम्मद हामिद अंसारी ने शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद अनिल साहनी के खिलाफ एलटीसी घोटाले में मुकदमा चलाने की अनुमति सीबीआई को दे दी है।
सीबीआई ने अक्टूबर 2015 में साहनी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। एलटीसी घोटाले में सीबीआई ने सांसद अनिल सहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार व घोखाधड़ी का आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र के अनुसार अनिल साहनी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर जाली ई-टिकट व बोर्डिंग पास बनवाया था जिसके कारण राज्यसभा को 23.71 लाख रूपए का नुकसान हुआ था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबाआई) ने साहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी की मांग की, लेकिन इस प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण आरोप पत्र दाखिल किया था।