Breaking News
Home / breaking / योगी के नक्शेकदम पर तेलंगाना के बुलडोजर बाबा, नए सीएम रेवंत ने चलवाया बुलडोजर

योगी के नक्शेकदम पर तेलंगाना के बुलडोजर बाबा, नए सीएम रेवंत ने चलवाया बुलडोजर

 

नई दिल्ली : रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्य में कांग्रेस के प्रचंड जीत हासिल करने के बाद एल.बी स्टेडियम में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री बनने से पहले ही रेवंत रेड्डी ने बुलडोजर एक्शन की शुरुआत कर दी है. बुलडोजर की पहली कार्रवाई मुख्यमंत्री आवास पर ही हुई है. शपथ ग्रहण से पहले रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी फैंसिंग को उखाड़ फेंकने के आदेश दे दिए. मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगी फैंसिंग की वजह से ट्रैफिक जाम होता था. इससे लोगों को परेशानी होती थी. मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस एक किलेनुमा छवि पेश करता था, जिसे तोड़कर रेवंत तेलंगाना में ‘प्रजाला’ सरकार का संदेश देना चाहते हैं.
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण से पहले लोक कलाकारों ने एलबी स्टेडियम के बाहर परफॉर्म भी किया. बता दें कि रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल होने से पहले तेलंगाना में सीएम पद की रेस में पूर्वी तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क, पूर्व मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकेट रेड्डी, पूर्व डिप्टी सीएम दामोदर राजनरसिंह जैसे नाम शामिल थे.
रेवंत रेड्डी तेलंगाना राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने. करीब एक दशक पहले तेलंगाना के नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आने से लेकर अब तक भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR)  मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बीआरएस को पराजित किया. पार्टी को 119 सदस्यीय विधानसभा में 64 सीटें मिलीं तो बीआरएस को 39 सीटों से संतोष करना पड़ा.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …