Breaking News
Home / breaking / यूपी में ट्रेन पटरी से उतरी, मचा हाहाकार

यूपी में ट्रेन पटरी से उतरी, मचा हाहाकार

add kamal

 

लखनऊ। रामपुर के पास मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) शनिवार सुबह बेपटरी हो गई। कोशी नदी पार करते ही ट्रेन के 12 में से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सांकेतिक चित्र

मेरठ से चलकर अमरोहा मुरादाबाद होकर लखनऊ की ओर जाने वाली राज्यरानी (22454) एक्सप्रेस सुबह करीब 8.15 बजे रामपुर में मूंढापांडे स्टेशन के पास कोसी नदी पुल के पास पटरी से उतर गई।

Train accident

अचानक इंजन को झटका लगा। उसके बाद एक के बाद एक 10 कोच पटरी से उतर गए। दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है।

बचाव कार्य के लिए मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से मेडिकल टीमें, आरपीएफ, जीआरपी की टीमें रवाना की गई।

keva bio energy card-1

मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया है। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है।

आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों 50000 और मामूली रुप से घायलों को 25 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।

हेल्पलाइन नंबर

रेलवे-101
बीएसएनएल- 1072, 05812558161, 05812558162
हापुड़-01222305326
मेरठ –  0121-2401215
नई दिल्ली-  011-23341074, 23342954
दिल्ली- 011-23962389, 23967332
निजामुद्दीन- 011-24359748
मुरादाबाद- 1072
बरेली- 0581-2558161, 2558162
लखनऊ- 09794830975, 05222-37677

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …