News NAZAR Hindi News

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, सबसे पहले यहां देखें परिणाम

 

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार दोपहर घोषित कर दिया है।

हाईस्कूल में 81.18 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.62 फीसदी छात्र पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया कि 10 वीं में फतेहपुर की तेजस्वी कुमारी और 12 वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है।

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति वर्मा ने बताया कि

जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर  रिजल्ट चेक कर सकते हैं।