News NAZAR Hindi News

युवती का कोरोना सैंपल लेते वक्त नाक में टूटी टैस्टिंग पाइप

ऊना। ऊना में कोरोना का सैम्पल देना एक युवती को काफी महंगा पड़ गया। करीब 22 वर्षीय युवती जब सैम्पल देने के लिए आई तो नाक में जिस टैस्टिंग पाइप से नमूने ले रहे थे उसका कुछ हिस्सा नाक में ही रह गया। इस दौरान चिकित्सकों ने उसे कैंची से निकालने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। दर्द से परेशान युवती को बाद में किसी ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक से इसे निकालने का परामर्श दिया गया।
ऊना अस्पताल में सुविधा न होने की वजह से परिजन युवती को एक निजी चिकित्सक के पास ले गए।
संबंधित सैंटर के चिकित्सक ने कहा कि कई बार सैम्पल लेने के दौरान जो पाइप स्वैपस सैम्पल लेने के लिए डाली जाती है तो उसका कुछ हिस्सा तब नाक में रह जाता है, जब सैम्पल लेते हुए व्यक्ति काफी हिल जाए। यह एक रुटीन की प्रक्रिया है।
चिकित्सक ने माना कि बाद में उन्हें ईएनटी स्पैशलिस्ट के पास भेजा गया है ताकि वह हिस्सा निकाला जा सके। उधर, युवती के भाई का कहना है कि यदि ऐसी घटना घट सकती है तो सरकारी स्तर पर भी इसके उपचार की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इस घटना के बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और एक निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ा।