जम्मू। पुलिस ने आज जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के मुख्यिा यासीन मलिक को उनके निवास स्थान से गिरफतार कर लिया। यह गिरफतारी मलिक द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के ठीक बाद की गई है। मलिक ने कहा है कि वह आजादी समर्थक समूहों के बीच एकता के लिए हमेशा प्रयास करेंगे चाहे इसके लिए उन्हें दस साल की जेल भी क्यों न हो जाए।
यासीन मलिक की गिरफतारी के कुछ देर बाद ही श्रीनगर के मैसूमा में प्रदर्शन तथा झडपें शुरू हो गयी हैं। गिरफतारी के तुरंत बाद युवक सडकों पर उतर आए तथा मलिक की गिरफतारी के विरोध में घरना प्रदर्शन करने लगे। इन सब से निपटने के लिए पहले से ही मौजुद सुरक्षा बलों ने युवाओं को तीतर बीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
वहीं क्षेत्र में पहले से ही दुकाने तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान देर रात हुए प्रदर्शन को देखते हुए बंद हैं। बीती देर रात प्रदर्शन पुलिस द्वारा डाली गई रेडस के विरोध में हुआ था।