News NAZAR Hindi News

यात्रियों की मिली हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय रेलगाड़ी


नई दिल्ली। संसद में रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कई नई रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है।
रेल मंत्री प्रभु ने यात्रियों को हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय जैसी 4 नई श्रेणियों वाली जिन नई रेलगाड़ियों की सौगात दी है, उनमें शामिल रेल गाड़ियों का ब्यौरा इस तरह है –

अंत्योदय एक्सप्रेस

लंबी दूरी की यह रेलगाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित होगी। यह सुपर फ़ास्ट होगी जो आम आदमी के लिए चलेगी।
हमसफर एक्‍सप्रेस

 यह रेल गाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित होगी I इसमें सभी यात्रियों को थर्ड ऐसी वाली सुविधा मिलेगी, लेकिन खाने की सुविधा मांग के अनुसार मिलेगी।

तेजस रेलगाड़ी

 यह रेलगाड़ी 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।

डबल डेकर

 डबल डेकर वातानुकूलित उदयपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी शुरू की जाएगी, जिसमें 40 प्रतिशत अधिक क्षमता होगी।

आस्था सर्किट रेलगाड़ी

 यह रेलगाडियां देश के धार्मिक स्थलों के लिए शुरू की जाएगी।