कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने एक ऐसी सुंदरी को दबोचा है जो मोबाइल अप्लिकेशन के जरिये कई ज्वेलरों को लाखों का चूना लगा चुकी है। उसकी पहचान मधुरिमा दास (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बालीगंज स्थित उसेक घर से दबोचा है।
घटना के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध-अतिरिक्त प्रभार) विशाल गर्ग ने बताया कि मुचिपाड़ा थाना इलाके के बहुबाजार सोना पट्टी में स्थित एचपी सरकार नाम के व्यक्ति के शोरूम में वह पिछले सप्ताह गयी थी।
उसने ज्वैलर से कहा कि अपने भाई की शादी के लिए वह गहने खरीदेगी। दुकानदार ने उसे गहने दिखाए। उसमें से उसने एक लाख 60 हजार का सोने का गहना पसंद किया व मोबाइल के जरिये पेमेंट करने लगी।
तीन से चार बार ट्राइ करने के बाद भी जब पेमेंट नहीं हुआ तो उसने अपने मोबाइल का अप्लिकेशन दुकानदार को दिखाया और कहा कि पेमेंट सक्सेसफुल हो गया है। एक घंटे के अंदर आपके खाते में अपडेट हो जाएगा। उसकी बातों पर भरोसा करके सरकार ने उसे जाने दिया लेकिन एक घंटे तो क्या चार दिनों बाद भी पैसा उनके खाते में नहीं आया।
वे पूरी साजिश को समझ गये और उन्होंने मामले की शिकायत मुचिपाड़ा थाने में दर्ज करवाई। जांच में पता चला कि इसी तरह की ठगी उसने भवानीपुर व बालीगंज के भी कई दुकानों में की है। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करती पुलिस ने उसे उसके घर से दबोचा है।