गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। यहां पीएम मोदी की पाठशाला भी नजर आई। पीएम मोदी यहां कुछ स्कूली बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठे नजर आए। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नजर आ रहा है कि पीएम मोदी कुछ छात्र-छात्राओं के बीच बैठे हैं। यह छात्र स्कूल क्लासरूम में लैपटॉप पर पढ़ते नजर आ रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी हैं।
इससे पहले ही मोदी गुजरात के धुआंधार दौरे कर रहे हैं। गुजरात दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की। इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। यहां पहुंचने पर मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज गुजरात की शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है। गुजरात में विद्या समीक्षा केंद्रों की आधुनिकता देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। हमारे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री के साथ बैठक कर विद्या समीक्षा केंद्रों पर चर्चा की थी। गुजरात के हजारों स्कूल, लाखों शिक्षकों और करोड़ों स्टूडेंस की भी तनीक के जरिए समीक्षा की जाती है। इसके आधार पर बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाता है। 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की गई है।
बता दें कि इस बार के गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार शिक्षा और स्कूल का मुद्दा उठा रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने स्कूल मॉडल की चर्चा गुजरात में करती है। ऐसे में गुजरात के एक स्कूल में बच्चों संग बैठे पीएम की यह तस्वीर काफी कुछ कहती है। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मिशन के शुरुआत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में कई परिवर्तन हुए। आज शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई। 5-जी से देश में बड़ा बदलाव आने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर 4 जी को साइकिल कहूं तो 5 जी हवाई जहाज है। गुजरात को बधाई कि उसने 5 जी की ताकत को समझते हुए उसने इसका इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में किया। इससे हर छात्र में मदद मिलेगी। इससे टीचर या छात्र कहीं भी हो वो पढ़ाई कर सकते हैं। एक टीचर एक ही समय में इसके जरिए वर्चुअल तरीके से छात्रों को पढ़ा सकते हैं। यह आधुनिक स्कूल छात्रों की हर जरूरतों को पूरा करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करना गुजरात के डीएनए में है। डिजिटल बोर्ड और लैपटॉप से यहां पढ़ाई होती है।गुजरात ने शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रयास किये। गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव हुए हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दो दशक में गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। 20 साल पहले 100 में से 20 बच्चे स्कूल ही नहीं जाते थे। यानी पांचवां हिस्सा शिक्षा से बाहर रह जाता था. जो बच्चे स्कूल जाते थे, उनमें से बहुत सारे आठवीं तक पहुंचते ही स्कूल छोड़ देते थे। उसमें भी दुर्भाग्य यह था कि बेटियों की स्थिति तो और खराब थी। पहले बेटियों को स्कूल नहीं भेजा जाता था।
पीएम मोदी ने कहा कि मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर मैं सभी गुजरात वासियों को, सभी अध्यापकों और सभी युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आज गुजरात अमृत काल की अमृत पीढ़ी के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा कदम उठा रहा है। विकसित भारत के लिए, विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है।