News NAZAR Hindi News

मोदी ने बुझाई सबकी बत्ती, अब केवल 5 जने लगा सकेंगे लालबत्ती


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महज 5 जनों को छोड़कर बाकी सभी लालबत्ती प्रेमियों की बत्ती बुझा दी है। वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बड़ा और कड़ा फैसला लिया है।

आगामी 1 मई से अब सिर्फ 5 लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। इनमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा स्पीकर ही वाहन पर लाल बत्ती लगा सकेंगे।


अब देखना यह है कि मोदी सरकार देश में अपने इस फैसले की पालना कहां तक कराती है। अभी तो हर छोटा-बड़ा नेता और अफसर अपने वाहन पर लालबत्ती लगाकर घूम रहा है। मंत्री, राज्यमंत्री से लेकर विभिन्न बोर्ड, आयोग के अध्यक्ष और गांवों में तो विधायक तक लालबत्ती लगाकर घूमते हैं।