Breaking News
Home / breaking / मोदी ने बताया उड़ने वाली नाव का सच, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

मोदी ने बताया उड़ने वाली नाव का सच, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

नई‍ दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में मेघालय की फ्लाइंग बोट का जिक्र किया। उन्होंने प्रकृति की सुंदरता का वर्णन करते हुए तस्वीर का सच भी बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था। मेघालय में एक फ्लाइंग की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पहली ही नजर ये तस्वीर हमें आकर्षित करती है। आपमें से भी ज्यादातर लोगों ने इसे ऑनलाइन जरुर देखा होगा
उन्होंने कहा कि मेघालय में एक flying boat की तस्वीर खूब viral हो रही है। हवा में तैरती इस नाव को जब हम करीब से देखते हैं तो हमें पता चलता है कि ये तो नदी के पानी में चल रही है। नदी का पानी इतना साफ है कि हमें उसकी तलहटी दिखती है और नाव हवा में तैरती सी लगने लग जाती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में अनेक राज्य हैं, अनेक क्षेत्र है जहां के लोगों ने अपनी प्राकृतिक विरासत के रंगों को संजोकर रखा है। इन लोगों ने आज भी प्रकृति के साथ मिलकर रहने की जीवनशैली जीवित रखी है। ये हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर रखने में ही हम सबका हित है, जग का हित है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …