नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कोरोना की वैक्सीन अगले कुछ हफ्तों में तैयार हो जाएगी और इसके तैयार होने के बाद देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत का निर्धारण जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता मानकर राज्यों के साथ विचार-विमर्श के आधार पर किया जाएगा।
मोदी ने आज यहां सभी राजनीतिक दलों के साथ देश में काेरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए बुलायी गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से हुई बातचीत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि देश में अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। वैक्सीन आने के बाद देश में इसके टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।