भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के नए परिसर का उद्घाटन किया। विज्ञान में नवोन्मेष का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री ने ‘शून्य-त्रुटि’ वाली संवहनीय एवं टिकाऊ तकनीकों की वकालत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा, भारत के अंतरिक्ष अभियान ने समूची दुनिया में एक खास जगह बनाई है। उन्होंने सौर उर्जा को संग्रहित करने को चुनौती बताया।