नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनकी बेसिक सैलरी में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है। अब आरबीआई के गवर्नर की बेसिक सैलरी 90 हजार रुपए प्रतिमाह से 2.50 लाख रुपए मासिक हो गई है।
इसके पहले सभी भत्ते जोड़ने के बाद आरबीआई गवर्नर की सैलरी 2 लाख रुपए के आसपास बनती थी। अब बेसिक सैलरी में 3 गुना इजाफा होने के बाद इसमें भत्तों को नियमानुसार शामिल किया जाएगा। साथ ही डिप्टी गवर्नर की सैलरी भी बढ़ाई गई है। इनकी सैलरी एक जनवरी 2016 से मिलेगी।