सिरसा। गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ्तारी से ऐन पहले डेरा प्रवक्ता एवं एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल, सिरसा के एडमिनिस्ट्र्रेटर दिलावर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को धमका दिया था। यह खुलासा अब हुआ है।
साध्वियों से रेप के मामले में सुनवाई से ठीक दिलावर सिंह ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया था।
पेशी से करीब चार दिन पहले 21 अगस्त को दिलावर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजकर कहा था कि अब अधिक बर्दाश्त नहीं होगा। गुरुजी की आन-बान-शान के खिलाफ कुछ हुआ तो भुगतने के लिए तैयार रहें।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक पत्र भी अपने ट्विटर हैंडलर पर पोस्ट किया था। उसकी भाषा तल्ख थी। दिलावर ने गुरमीत राम रहीम के सामाजिक कार्यों का हवाला देते हुए कहा था कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।
सात दिन की रिमांड पर
दिलावर सिंह को शुक्रवार को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया है। उसे गुरुवार को सोनीपत से पकड़ा गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि कभी कोई स्कूली छात्रा तो गुरमीत की हवस का शिकार नहीं हुई।
संदेह है कि दिलावर भी गुरमीत तक लड़कियां पहुंचाने में शामिल रहता था। दिलावर से रिमांड के दौरान पुलिस हनीप्रीत और आदित्य के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। दिलावर के रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने जानकारी होने के बावजूद पुलिस को दिलावर के बारे में सूचना नहीं दी।
यह भी पढ़ें
राम रहीम के चेले जेल भरने की तैयारी में, खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ाई सरकार की चिंता
बलात्कारी राम रहीम को 10 साल कैद, सजा सुनते ही रो पड़ा, हिंसा भड़की
पाप की लंका से 18 ‘शाही बेटियों’ को छुड़ाकर मेडिकल चेकअप कराया
बलात्कारी सन्त के समर्थकों ने पंचकूला को बनाया ‘श्मशान’, 5 राज्यों में फैली हिंसा
बीजेपी सरकारों की जमकर हो रही थू-थू, वोटों की राजनीति पर धिक्कार
स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !
राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में मिले खतरनाक हथियार, पुलिस हैरान
क्या जेल में बंद राम रहीम असली नहीं, उसका हमशक्ल है, जांच में जुटी पुलिस