News NAZAR Hindi News

मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान हुए भाषण और उसके टीवी कवरेज को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को रविवार को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

ब्रायन ने पत्र में लिखा है कि 17 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया लेकिन दो दिन से टीवी वाले मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा को प्रसारित कर रहे हैं। मोदी ने टीवी के सामने प्रेस को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि केदारनाथ का मास्टर प्लान तैयार है।

आज अंतिम चरण के मतदान के दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सब करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए चुनाव आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।