नई दिल्ली। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने राष्ट्रीय राजधानी के कोहाट एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला से 315 बोर बंदूक की दो गोलियां बरामद की गई। पिछले साल भी मेट्रो स्टेशन पर एक महिला से कारतूस बरामद किए गए थे।
सीआईएसएफ ने एक बयान में बताया कि ड्यूटी स्टाफ को जांच के दौरान महिलाकर्मी के बैग से 315 बोर बंदूक की दो गोलियां मिलीं। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
महिला की पहचान सिमरन के रूप में की गई है। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके दोस्त मनीष राणा ने उसके बैग के अंदर गोलियां रखी थी। सिमरन को स्टेशन नियंत्रक रूम ले जाया गया और उसके दोस्त को बुलाया गया। इस बीच घटना के बारे में दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (डीएमआरपी), रिठाला को सूचित कर दिया गया।
बयान के अनुसार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर मनीष मेट्रो स्टेशन आया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मनीष और सिमरन को डीएमआरपी के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
मेट्रो में युवती के पीछे खड़े युवक ने की खुलेआम ऐसी हरकत, खौल उठा सबका खून
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चलने लगी पोर्न फिल्म, यात्री रह गए दंग
मेट्रो स्टेशन से निकल रही महिला पत्रकार को मनचले ने दबोच की यह हरकत