मुंबई। मुंबई में चल रहे मेक इन इंडिया वीक में बड़े करार हो रहे हैं और अब तक कुल 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार हो चुके हैं। रिटेल सेक्टर में भी कई बड़े करार हुए हैं। जिसके तहत फ्यूचर ग्रुप 850 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। फ्यूचर ग्रुप के निवेश से महाराष्ट्र में 8300 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं शॉपर्स स्टॉप स्टोर खोलने पर 30 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। शॉपर्स स्टॉप के निवेश से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
डी-मार्ट सुपरमार्केट खोलने पर 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जबकि ट्रेंट हाइपरमार्केट 400 करोड़ करोड़ का निवेश करेगी, ट्रेंट के निवेश से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। एक और कंपनी सनटेक रियल्टी भी महाराष्ट्र में 150 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।