Breaking News
Home / breaking / मेंगलुरु हवाई अड्डे पर मिला बम, सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

मेंगलुरु हवाई अड्डे पर मिला बम, सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

मेंगलुरु। कर्नाटक के मेंगलुरु अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साेमवार को वीआईपी टिकट काउंटर पर लैपटाप बैग में एक सक्रिय बम बरामद होने सनसनी फैल गई और इसके बाद देश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा हुब्बाली, मैसुरू, कालबुर्गी और शिवमोगा हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बैग को बम सहित एक सुरक्षित और खुले स्थान पर ले जाया गया और वहां इसके निष्क्रिय करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

पूरे क्षेत्र को सीआईएसएफ ने घेर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज में आटोरिक्शा में दो व्यक्ति दिखाई पड़ रहे हैं जिन्होंने यह बैग टिकट काउंटर के समीप रखा दिया और बाद में वे वहां से जाते दिखाई दिए।


इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। शहर पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा ने हवाई अड्डे का दौरा करने के बाद पत्रकारों को एक वीडियो संदेश में बताया, सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध बैग बरामद किया और सुरक्षा मानकों के तहत तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। इस बैग को एक खाली स्थान पर रखवा दिया है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …