बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। सरकार के साथ ही प्रशासन भी प्रधानमंत्री की अगवानी की तैयारी में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है, वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या यह सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लोगों की भीड़ इकट्ठी करने को लगाई गई है। प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हुए चार वर्ष हुए हैं उसकी चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। जबकि प्रदेश सरकार पिछले चार वर्ष के कार्यकाल ऐसे कुछ नहीं कर पाई है जिसके कारण कोई बड़ी उत्साहित करने वाली उपलब्धि हो यह सरासर कोविड-19 से उभरते हुए प्रदेश को आर्थिक बदहाली में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।