News NAZAR Hindi News

मूर्ति चुरा ली, ताकि भक्तों का आना-जाना कम जाए!

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में ठाकुरबाड़ी की बेशकीमती जमीन बेचने के लिए ठाकुरबाड़ी से दो मूर्तियों की चोरी का पर्दाफाश हो गया है। ये मूर्तियां मंदिर के महंत ने चोरी कराई थी। सिर्फ इसलिए कि मूर्तियां नहीं होंगी तो भक्तों का आना-जाना कम हो जाएगा और वह आसानी से जमीन खुर्दबुर्द कर सकेगा।

पुलिस ने चोरी गई दोनों मूर्तियां बरामद करते हुए ठाकुरबाड़ी के मंहत राम विनय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल खोदावंदपुर थाना के एक ठाकुरबाड़ी से 14 नवम्बर को भगवान की दो मूर्ति की चोरी हो गई थीं। एसपी ने एक स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। इसके बाद मूर्ति चोरी के इस मामले का भंडाफोड़ हो सका । बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मंहत रामविनय शर्मा ने साजिश रच कर अपने साथी से मूर्तियों की चोरी कराई थी। महंत का मकसद था कि अगर मूर्ति चोरी हो जाएंगी तो लोगों का ठाकुरबाड़ी आना-जाना कम हो जाएगा और उसके बाद वह ठाकुरबाड़ी के कीमती जमीन को आसानी से बेच सकेगा।