नई दिल्ली। मुम्बई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक चूहे की मौजूदगी की खबर के बाद उसे आधे रास्ते से वापस भारत लौटना पड़ा। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि एआई-131 को मुम्बई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान में चूहे की मौजूदगी की बात सामने आते ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस मुम्बई बुला लिया गया। हालांकि, चूहे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विमान को वापस बुलाया गया।
बयान के अनुसार एयर इंडिया यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत देती है। हमारे इंजीनियरों की टीम घटना की जांच कर रही है। विमान में प्रक्रिया के मुताबिक दवाई का छिड़काव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
शुभयात्रा के लिए दादी अम्मा ने प्लेन के इंजन में डाल दिए सिक्के, यह हुआ बखेड़ा
OMG : उड़ते प्लेन में महिला सहयात्री के सामने जिप खोल करने लगा गन्दी हरकत