मुंबई। 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दोषी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद सैयद गिलानी
पर अमेरिका की शिकागो जेल में जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है और उसे नॉर्थ एवेस्टन हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है। वारदात 8 जुलाई की बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक शिकागो जेल में बन्द दो सगे भाइयों ने हेडली पर हमला किया।
कौन है हेडली
हेडली का असली नाम दाऊद सैयद गिलानी है। उसके पिता सैयद सलीम गिलानी पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक थे। हेडली पुष्कर और अजमेर दरगाह की रैकी भी कर चुका था।
वह अमेरिकी नागरिक है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ काम करता था। वह 26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल रहा है। 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की कोर्ट ने उसे मुंबई हमले में दोषी मानते हुए 35 साल की कैद की सजा सुनाई है।