Breaking News
Home / breaking / मुंबई में 12 सीटर प्लेन गिरा बिल्डिंग पर, 5 की मौत

मुंबई में 12 सीटर प्लेन गिरा बिल्डिंग पर, 5 की मौत

 

मुंबई। घाटकोपर इलाके में गुरुवार दोपहर एक 12 सीटर प्लेन निर्माणाधीन इमारत पर क्रैश हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत के समाचार हैं।

पायलट इस प्लेन को ट्रेफिक पर क्रैश होने से बचाने के लिए निर्माणाधीन इमारत की तरफ ले गया ताकि ज्यादा लोग हताहत ना हों।
 प्लेन पेड़ से टकराने के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा। वहां बहुत से मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन गनीमत रही कि हादसा लंच टाइम पर हुआ। सरकार ने हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) को सौंप दी है।
प्लेन ने जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यह दोपहर करीब 1.13 बजे घाटकोपर के सर्वोदय नगर स्थित रिहायशी इलाके में निर्माणाधीन इमारत पर गिरा। प्लेन कहां जा रहा था, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि वह ट्रेनिंग फ्लाइट पर था।
हादसे में पायलट मारिया कुबेर, को-पायलट प्रदीप राजपूत, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि सहित एक राहगीर की मौत हो गई।

पहले भी हो चुका हादसा

इलाहाबाद में एक हादसा होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार इस 12 सीटर प्लेन को 2014 में ही बेच चुकी थी। यह प्लेन यूपी एवियेशन ने 2014 में करीब 6 करोड़ रुपए में बेचा था।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …