News NAZAR Hindi News

मुंबई में बारिश से गिरी इमारत, 18 की मौत, शिव सेना नेता पर FIR


मुंबई। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण घाटकोपर उपनगर में मंगलवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई। इससे दर्जनों लोग फंस गए। बचाव दल अब तक 18 लाशें निकाली हैं जबकि बाकियों को बचाने की मुहिम जारी है। लगभग 10 दमकलें बचाव में जुटी हैं।


बीएमसी के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में सुबह अचानक एक इमारत ढह गई। नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली। अब तक 9 लोगों को बचाया जा चुका है।

लगभग 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है ।

 

देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस भी मौके पर पहुंच गए।

‘साई दर्शन’ नाम की यह बिल्डिंग 1980 में बनी थी। इसमें ग्राउंड फ्लोर के साथ चार फ्लोर बने थे। हर फ्लोर पर 4 फ्लैट थे। यह बिल्डिंग सुनील सिताप नाम के शिवसेना नेता की है जो ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल चला रहे थे। सिताप के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।

 

 

भारी बारिश से पश्चिमी राजस्थान में बाढ़, सेना और एनडीआरएफ अलर्ट

 

दूध की वैन बरसाती पानी में बही, मां-बेटी की मौत