Breaking News
Home / breaking / मीरा की करारी हार, रामनाथ कोविंद बने 14वें राष्ट्रपति

मीरा की करारी हार, रामनाथ कोविंद बने 14वें राष्ट्रपति

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने एकतरफा जीत हासिल कर ली है।
कोविंद को 66 प्रतिशत वोट मिले हैं। वे देश के 14 वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को करारी शिकस्त दी है।

यह है वोटों का गणित

राष्ट्रपति के चुनाव में निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान करते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोट 10, 98903 हैं, बहुतम के लिए बहुमत 549452 की जरूरत होती है। कोविंद को 702044 वोट मिले हैं और मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले हैं।

17 को हुआ था मतदान

 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई को वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती संसद के रूम नंबर 62 में हुई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …