अजमेर। लोकसभा चुनाव में वोट झटकने के लिए केन्द्र सरकार के इशारे पर तेल कम्पनियों ने 19 मई तक पेट्रोल-डीजल के दाम कंट्रोल में रखे, लेकिन मतदान होने के बाद से दोनों के दाम फिर आसमान छूने लगे हैं। 19 मई को पेट्रोल 71.30 रुपए प्रतिलीटर था। इसके बाद से ही लगातार दोनों पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं। 7 दिन में ही पेट्रोल 64 पैसे महंगा हो गया है।
आज रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 7 पैसे महंगा किया है।
अजमेर में आज पेट्रोल 71.94 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 68.65 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गया है।
आगरा गेट, जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
अजमेर में आज के रेट
Dt:26-MAY-19
Petrol 71.94
Diesel 68.65
Power 74.77
Turbo 71.86
बीते कल के रेट
Date 25-MAY-19
Petrol 71.80
Diesel 68.58
Power 74.63
Turbo 71.79