नई दिल्ली। अपने विदाई के चरण में पहुंचा मानसून देश के कुछ हिस्सों में कहर बरपा रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। राजस्थान में बाढ़ के कारण स्थितियां इतनी खराब हो गई हैं कि मदद के लिए सेना को बुलाया गया है।
बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत अभियानों में मदद के लिए सेना ने अपनी आठ टीमें तैनात की हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सेना की टीमें कोटा, झालावाड़, धौलपुर, सवाई माधोपुर में राहत अभियान चला रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर एवं उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की चेतानवनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी गुजरात को बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है।