Breaking News
Home / breaking / महिला ट्रेनी पायलट की चमत्कारिक रूप से बची जान

महिला ट्रेनी पायलट की चमत्कारिक रूप से बची जान

हैदराबाद। नियमित प्रशिक्षण के दौरान यहां शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए प्रशिक्षक विमान से भारतीय वायुसेना की एक महिला प्रशिक्षु पायलट को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।

शहर के बाहरी इलाके हाकिमपेट में स्थित वायुसेना के अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वायुसेना का प्रशिक्षक विमान किरण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार अपरान्ह लगभग दो बजे आईएएफ किरण विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हैदराबाद के हाकिमपेट में स्थित वायुसेना के अड्डे से करीब 50 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रशिक्षु पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकल लिया गया है।

बयान में कहा गया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार सिद्दीपेट जिले में नागुलबंदा के पास के खेतों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

प्रशिक्षु पायलट आर. रासी को मामूली चोट आई। वह पैराशूट की मदद से बाहर निकलीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पिछले दो महीनों में यह हैदराबाद के पास दूसरी दुर्घटना है। एक किरण विमान 28 सितंबर को अनकिरेड्डीपीली गांव में खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान पूरी तरह से जल गया लेकिन पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …